अन्य खबरें

कैम्पको का किसानों से सुपारी एकत्र प्रक्रिया शुरू

कैम्पको के अध्यक्ष एसआर सतिशचन्द्रन ने कहा कि कैम्पको ने किसानों से सीधे सुपारी एकत्र करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस श्रृंखला में विटला और पुत्तूर क्षेत्रों के 200 किसानों से लगभग 5000 क्विंटल सुपारी एकत्र की जा चुकी है, द हिंदू की रिपोर्ट।

प्रायौगिक आधार पर किसानों के घरों से स्टॉक संग्रह किया जा रहा है।

कैम्पको के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान खरीद अभियान खेत मजदूरों की कमी और उत्पाद के लदान तथा परिवहन में किसानों के सामने आ रही कठिनाइयों को कम करेगा।

आमतौर पर किसानों से बड़ी मात्रा में उपज खरीदी जा रही है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close