हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक ने लोक अदालत योजना के तहत वन टाइम सेटलमेंट स्कीम का अवसर प्रदान किया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डिफॉल्टर ऋण को स्थानीय लोक अदालतों के माध्यम से राज्य के छह जिलों में निपटाया जाएगा।
शिमला जिले के ठियोग, चौपाल और जुब्बल उप-अदालतों में अदालतें 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को आयोजित की जा रही हैं। लगभग 281 डिफाल्टरों के ऋण का एकमुश्त निपटान होगा, जिनकी डिफ़ॉल्ट राशि लगभग 14.66 करोड़ रुपये है। इसका निपटान मात्र 6.87 करोड़ रुपये में होगा।
बैंक प्रबंधन द्वारा 7.79 करोड़ रुपये के ऋण माफ किए जाएंगे।