ताजा खबरें

भारत सहकारी बैंक के कारोबार में 1000 करोड़ रुपये की गिरावट

मुंबई स्थित भारत को-ऑपरेटिव बैंक के कारोबार में 2019-20 वित्त वर्ष में करीब 1 हजार करोड़ रुपये की गिरावट आई है और पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले शुद्ध लाभ 39 करोड़ रुपये घट गया है। इसके अलावा, बैंक का शुद्ध एनपीए और सकल एनपीए का स्तर बढ़ गया है।

बैंक ने एक बयान जारी कर कहा, “कोरोना वायरस महामारी के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से बैंक के व्यापार में कमी आई है और डिपॉजिट और अग्रिम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा।”

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंक का डिपॉजिट 11,882 करोड़ रुपये से घटकर 11,529 करोड़ रुपये हो गया है और अग्रिम 8,575 करोड़ रुपये से घटकर 7,853 करोड़ रुपये हो गया। वार्षिक रिपोर्ट में प्रकाशित वित्तीय आंकड़ों के अनुसार, बैंक का कुल कारोबार 20,457 करोड़ रुपये से घटकर 2019-20 वित्त वर्ष में 19,382 करोड़ रुपये हो गया है।

वार्षिक रिपोर्ट पर टिप्पणी के लिए भारतीय सहकारिता ने बैंक के सीईओ विद्यानंद एस करकरे को फोन किया था, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

बैंक का 31 मार्च 2020 तक सकल एनपीए 6.76 प्रतिशत से बढ़कर 7.43 प्रतिशत हो गया, जबकि शुद्ध एनपीए 3.92 प्रतिशत से बढ़कर 4.69 प्रतिशत हो गया। बैंक का शुद्ध लाभ 97.16 करोड़ रुपये से घटकर 58.87 करोड़ रुपये रह गया।

इसके अलावा, रिजर्व 924 करोड़ रुपये से बढ़कर 953 करोड़ रुपये हो गया। 31 मार्च 2020 तक बैंक का सीआरएआर 13.81 प्रतिशत है।

भारत को-ऑप बैंक महाराष्ट्र, कर्नाटक और गुजरात राज्य में अपनी 102 शाखाओं, 1 एक्सटेंशन काउंटर, 103 साइट एटीएम केंद्रों और 2 ऑफ साइट एटीएम केंद्रों के माध्यम से सेवाएं प्रदान कर रहा है।

कोविड-19 महामारी के बीच, बैंक अपनी 44वीं एजीएम 22 दिसंबर 2020 यानि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित कर रहा है।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close