अमस की एक महिला सहकारी नेता लक्ष्मण बरुआ को 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
उन्हें कोनोक्लाटा महिला शहरी सहकारी बैंक की स्थापना का श्रेय दिया जाता है। इन्होंने असम के जोरहाट, शिवसागर और गोलाघाट जिलों में सैकड़ों महिलाओं की मदद की है।
बरुआ का बचपन कठिनाइयों से भरा था, लेकिन उनमें समाज की असहाय महिलाओं के लिए कुछ करने की इच्छाशक्ति थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बरुआ ने महिलाओं को सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
इस वर्ष, सात पद्म विभूषण विजेता, 10 पद्म भूषण विजेता और 102 पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं।