उत्तरकाशी जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने कर्ज वसूली अभियान के तहत अभी तक 8.78 करोड़ रुपये की वसूली की है।
बैंक के कर्मचारी सीमांत गांव तक पहुंचने के लिए ट्रॉली का सहारा ले रहे हैं।
प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ धन सिंह रावत के निर्देश पर यह कार्यक्रम पूरे प्रदेश में चल रहा है। उत्तरकाशी डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन विक्रम सिंह रावत और सचिव एवं महाप्रबंधक श्री सुरेश नपलच्याल इसमें बड़ा सहयोग कर रहे हैं उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को ऋण वसूली के लिए सहूलियत दी हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ऋण वसूली हो सके।
कर्मचारी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रॉली से गांव जा रहे हैं।