सेंटर फॉर जेंडर स्टडीज ने महिला और बाल विकास मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से वैकुंठ मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट के तत्वावधान में “जेंडर बजटिंग एंड इनक्लूसिव ग्रोथ” विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन रीजनल लेवल वर्कशॉप का आयोजन किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती चेतना सिन्हा, संस्थापक और अध्यक्ष, मान देशी बैंक और मान देशी फाउंडेशन और डॉ केके त्रिपाठी, निदेशक द्वारा किया गया था। इस कार्यशाला में विभिन्न संगठनों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
सुश्री अंकिता भट्ट सोशल एंड जेंडर एर डेवलपमेंट एक्सपर्ट, एशियन डेवलपमेंट बैंक, श्री ए एन त्रिपाठी, पूर्व मुख्य संरक्षक (वन), पुणे, डॉ एके सिंह, आरसीयूईएस, लखनऊ, डॉ भार्गव, विकास कार्यकर्ता और एनआरएलएम के राष्ट्रीय सलाहकार, प्रो विभूति पटेल पूर्व प्रोफेसर, टीआइएसएस मुंबई एक जेंडर बजट विशेषज्ञ और श्री सचिन भगत ने चर्चाओं में भाग लिया।
डॉ मनीषा पालीवाल, एचओसी जेंडर स्टडीज कार्यक्रम निदेशक थीं। कार्यक्रम का समन्वयन प्रोफेसर अंशु सिंह, सहायक प्रोफेसर और सबा सईद, अनुसंधान अधिकारी द्वारा किया गया था।