जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू के स्कुआस्ट में आयोजित पांच दिवसीय किसान मेला-2021 (16 से 20 मार्च, 2021 तक) में इफको स्टाल का दौरा किया। मेले का विषय “आत्मनिर्भर कृषि- आत्मनिर्भर भारत” था।
इफको ने इस अवसर पर किसानों के हित में की जा रही गतिविधियों के बारे में एलजी को जानकारी दी। इस मौके पर इफको ने अपने उत्पादों को भी प्रदर्शित किया।
किसान मेले का आयोजन कृषि, बागवानी, पशुपालन, फूलों की खेती, भेड़ पालन, सेरीकल्चर, मत्स्य पालन, कमान क्षेत्र विकास, राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड, जेकेईडीआई, आईसीसीआर आदि के सहयोग से किया गया।