आध्र प्रदेश स्थित विशाखापत्तनम सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 में 6,500 करोड़ रुपये का कारोबार हासिल किया है। बैंक ने कोविड-19 से संबंधित चुनौतियों के बावजूद भी सभी वित्तीय मापदंडों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।
बैंक का कुल कारोबार 2020-21 में 6,048 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,617 करोड़ रुपये हो गया है। 31 मार्च 2021 तक बैंक का डिपॉजिट 3,680 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,898 रुपये और अग्रिम 2,368 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,719 रुपये हो गया है।
इस वित्त वर्ष में बैंक ने 47.50 करोड़ रुपये का लाभ कमाया है, जो कि पिछले वर्ष यानि 2019-20 के लाभ से 39 प्रतिशत अधिक है। बैंक का नेट एनपीए पिछले साल की तुलना में 4.02 प्रतिशत से घटकर 2020-21 में 0.46 प्रतिशत पर आ गया है।
बैंक द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “कोविड-19 महामारी के कारण साल 2020-21 काफी चुनौतीपूर्ण रहा। विशाखापत्तनम सहकारी बैंक के अध्यक्ष चालसानी राघवेंद्र राव ने कहा कि भारत इससे सबसे अधिक प्रभावित था।”
“उन्होंने बैंकिंग उद्योग से जुड़े उन सभी लोगों को बधाई दी, जिन्होंने बिना डरे ग्रामीणों, शहर में रह रहे लोगों समेत अन्य की सेवा की। इस कठिन समय में भी विशाखापत्तनम कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ने 47.50 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जो कि पिछले वर्ष की तुलना में 39 प्रतिशत अधिक है”, आधिकारिक बयान के मुताबिक।
बैंक के बोर्ड ने बैंक के सभी सदस्यों, ग्राहकों और कर्मचारियों का भी धन्यवाद किया, जिन्होंने बैंक को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दिया है।
बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पी वी नरसिम्हा मूर्ति ने बताया कि लॉकडाउऩ के समय में भी बैंक के सभी एटीएम 24×7 चालू थे।बैंक एक मोबाइल ऐप लेकर आया है जिसके माध्यम से ग्राहक देश में कहीं से भी आईएमपीएस, निफ्ट और आरटीजीएस के माध्यम से पैसा भेज सकता है।
विशाखापत्तनम सहकारी बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में 50 शाखाओं का एक बड़ा नेटवर्क है।