कर्नाटक स्थित तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी (टीएमसीसी) ने कोरोना के संकट के समय में लोगों की मदद करने की दृष्टि से ‘एटीएम ऑन व्हील्स‘ सुविधा का शुभारंभ किया है।
इसका उद्घाटन पिछले सप्ताह तुमकुर में कर्नाटक के मंत्री जेसी मधुस्वामी और सांसद जीएस बासवराजू की मौजूदगी में किया गया। इस अवसर पर टीएमसीसी के अध्यक्ष जयकुमार और बोर्ड के अन्य सदस्य भी मौजूद थे।
क्रेडिट को-ऑप के अध्यक्ष ने कहा कि “एटीएम ऑन व्हील्स” टीएमसीसी के साथ-साथ अन्य बैंकों के ग्राहकों को पैसे निकालने, बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट निकालने की सुविधा प्रदान करेगा।
इसके अलावा, टीएमसीसी के अधिकारी सभी कोविड प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान रखेंगे।
पाठकों को याद होगा कि टीएमसीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर हासिल किया है।