लोकमान्य मल्टीपर्पज क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी के सांगली (महाराष्ट्र) क्षेत्रीय कार्यालय ने हाल ही में स्थानीय पुलिस कर्मियों को 200 फूड किट बांटे।
किट में वेफर्स, बिस्कुट, पानी की बोतलें, सैनिटाइजर की बोतलें समेत अन्य वस्तुएं भी थीं। इस खबर को सोसायटी के सोशल मीडिया हैंडल के माध्यम से साझा किया गया।
ये किट सोसायटी के क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधक सुदत्त पाठा ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत राजाराम टिके (सांगली) को दी। इस मौके पर कई पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।
पाठकों को याद होगा कि कई दिन पहले सोसायटी के कोल्हापुर क्षेत्रीय कार्यालय ने “कोल्हापुर नगर निगम” को सेनेटाइजर और सोडियम हाइपोक्लोराइट वितरित किया था।