कोविड-19 की दूसरी लहर के बीच जरूरतमंदों की मदद के लिए, कर्नाटक स्थित मल्टी स्टेट कोऑपरेटिव सोसाइटी- “तुमकुर मर्चेंट्स क्रेडिट कोऑपरेटिव” ने पिछले हफ्ते जिला आयुक्त, तुमकुर को 23 लाख रुपये के 30 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दान किए।
इसके अलावा, सोसाइटी ने पावागड़ा (तुमकुर) में “स्वामी विवेकानंद एकीकृत ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र श्री शारदादेवी नेत्र अस्पताल” को 5 लाख रुपये की फर्नीचर सामग्री भी दान की।
लघु सिंचाई मंत्री जेसी मधुस्वामी, सांसद जीएस बसवराज और स्थानीय विधायक ज्योति गणेश की मौजूदगी में ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर मशीनों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष डॉ एन एस जयकुमार सहित बोर्ड के अन्य निदेशक भी उपस्थित थे।
हाल ही में सोसाइटी ने एटीएम ओन व्हील्स की सुविधा का शुभारंभ किया था। पाठकों को याद होगा कि पिछले वर्ष सोसायटी ने जिला अस्पताल को आईसीयू के उन्नयन और ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों के लिए 10 लाख रुपये की राशि दान की थी।
टीएमसीसी ने वित्त वर्ष 2020-21 में 27 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया है।