कलप्पन्ना आवाडे इचलकरंजी जनता सहकारी (काजिस) बैंक ने हाल ही में डीकेटीई सोसाइटी के यशवंतराव चव्हाण पॉलिटेक्निक में एटीएम सुविधा का शुभारंभ किया है।
इसका उद्घाटन कलप्पना आवाडे जनता सहकारी बैंक के संस्थापक सहकार महर्षि पूर्व सांसद कलप्पन्ना आवाडे दादा ने किया।
इस अवसर पर बैंक निदेशक स्वप्निल दादा आवाडे, डीकेटीई सचिव सपना आवाडे (वाहिनी), संजय केंगर, डायरेक्ट या बंदोपंत लाड, निदेशक सुभाष जाधव, राजेंद्र बचाटे, अनिल कुडचे, सरजेराव पाटिल, श्रीमती उपाध्याय (मैडम), रामचंद्र केतकर और इंदुमती आवाडे सभी विभाग-प्रमुख और जनता बैंक के प्रमुख एवं अधिकारी उपस्थित थे।