“रिपब्लिकवर्ल्ड.कॉम” की एक रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा की फेडरल कोर्ट ने अमूल के पक्ष में फैसला सुनाया है। अदालत ने पाया कि अमूल कनाडा ने अमूल के लोगो और टैगलाइन की नकल की थी।
अदालत ने पाया कि “अमूल कनाडा” नाम के एक ब्रांड ने अपने उत्पाद का विज्ञापन करके, उसकी ब्रांड छवि और नाम का उपयोग करके, साथ ही साथ लोकप्रिय जॉब साइट लिंक्ड के माध्यम से कॉर्पोरेट जानकारी का उपयोग करके ‘अमूल’ के कॉपीराइट का उल्लंघन किया था।
अदालत ने ट्रेडमार्क अधिनियम और कॉपीराइट अधिनियम के उल्लंघन के लिए ‘अमूल कनाडा’ द्वारा अमूल को 32,733 डॉलर का हर्जाना देने का आदेश भी दिया। अमूल के एमडी आरएसए सोढ़ी ने इसे लाखों भारतीय किसानों की जीत बताया।