बनास डेयरी जल्द ही अपनी जरूरत के हिसाब से बिजली का उत्पादन करेगी और इससे बिल में 25 प्रतिशत की कटौती आएगी, यह बात डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी ने संस्था की एजीएम को संबोधित करते हुए कही, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
चौधरी के अनुसार, बनास डेयरी एक अलग सहकारी समिति की स्थापना करेगी, जो केवल बिजली उत्पादन का काम करेगी।
चौधरी ने दावा किया कि बिजली उत्पादन के क्षेत्र में सहकारी क्षेत्र की यह पहल पहली होगी।