हाल ही में आईसीएम देहरादून में 48 से अधिक क्रय एवं विक्रय सहकारी समितियों के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता राज्य सहकारिता विभाग के अतिरिक्त रजिस्ट्रार आनंद शुक्ला ने की।
भविष्य में, ये सहकारी समितियां किसानों की उपज को उचित मूल्य पर खरीदेगी और उन्हें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट आदि के माध्यम से आपूर्ति करेगी।
सहकारिता विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार पहाड़ के लोगों में लाल चावल, झंगोरा, पहाड़ी दालें, अदरक की भारी मांग है और ये सहकारी संस्थाएं इन उत्पादों की मार्केटिंग करेंगी।
मार्केटिंग की शुरुआत उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से होगी।