यूरिया खरीदने के लिए बिहार के विभिन्न जिलों में स्थित बिस्कोमान के कृषक सेवा केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिसे नियंत्रित करना प्रबंधन के लिए काफी मुश्किल हो गया है।
बिस्कोमान के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा, “बिस्कोमॉन के विभिन्न केंद्रों पर किसानों की भारी भीड़ उमड़ रही है और यूरिया खरीदने के लिए वह लंबी-लंबी कतारों में खड़े हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि बिस्कोमान किसानों को 265 रुपये की दर से यूरिया बेच रहा है।”
सोशल मीडिया पर कई वीडियो पोस्ट करते हुए सुनील ने कहा, “मित्रों! जहाँ गंगा दशहरा या कुम्भ स्नान की तरह भीड़ दिखे तो समझ लेना है कि यह बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र ही है।”
“मैं गर्व के साथ कह सकता हूँ कि पूरे राज्य में बिस्कोमान ही मात्र एक ऐसी संस्था है जो किसानों को मात्र 265 रुपये में इफको यूरिया दे रही है, जबकि बाजार में अभी 380 रुपये में भी असली यूरिया नहीं मिलता। लानत है ऐसी सरकार पर जो अपने किसानों को निर्धारित मूल्य पर उर्वरक उपलब्ध न करा सके, सिंह ने लिखा।