बिहार स्थित सिवान जिला केंद्रीय सहकारी बैंक ने पिछले सप्ताह अपनी वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया। इस मौके पर रघुनाथपुर से विधायक हरिशंकर यादव और दरौंदा विधायक करणजीत सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर दोनों विधायकों ने अपने संबोधन में बैंक की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और बैंक के उज्जवल भविष्य की कामना की।
सिवान डीसीसीबी के अध्यक्ष रामायण चौधरी ने कहा कि बैंक के डिपॉजिट में लगातार वृद्धि हो रही है। वित्त वर्ष 2019-20 में बैंक की जमा राशि 247.97 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 276.28 करोड़ रुपये हो गयी है। सिवान डीसीसीबी ने 2020-21 के लिए डिपॉजिट बेस को 325 करोड़ रुपये तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए हमने पैक्स में शिविर लगाने का निर्णय लिया है, उन्होंने कहा।
बैंक के मुख्य प्रबंधक आलोक कुमार वर्मा, प्रशासनिक अधिकारी राजकुमार ठाकुर, ऋण अधिकारी रंजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे।