वित्त वर्ष 2020-21 में महाराष्ट्र स्थित कल्याण जनता सहकारी बैंक ने 5,179 करोड़ रुपये का कुल कारोबार हासिल किया और 19.42 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है, जो पिछले वित्तीय वर्ष यानी 2019-2020 की तुलना में अधिक है।
साथ ही बैंक ने अपने शेयरधारकों को 7 फीसदी लाभांश देने की घोषणा की है। हाल ही में हुई बैंक की 48वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान ये आंकड़े सामने आए।
कोविड-19 के बावजूद बैंक ने लगभग सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। बैंक का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2019-20 में 5,086 करोड़ रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 2020-21 में 5,179 करोड़ रुपये हो गया। वर्ष के दौरान कुल जमा 3,129 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,187 करोड़ रुपये हो गया।
इस बीच, “भारतीयसहकारिता” संवाददाता से बात करते हुए सीए सचिन सुधाकर आंबेकर ने कहा, “हम अपने कारोबार को तेजी से बढ़ाने के बजाय स्थिर विकास पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। प्रतिकूल परिस्थितियों में भी बैंक ने लगभग सभी वित्तीय मानकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है।”
उन्होंने फोन पर कहा, “फिलहाल हम रिकवरी पर फोकस कर रहे हैं। बैंक मौजूदा एनपीए स्तर को नीचे लाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है।”
बता दें कि वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बैंक के एनपीए अनुपात में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। बैंक का सकल एनपीए 5.19% से बढ़कर 5.24% हो गया और शुद्ध एनपीए 2.83% से बढ़कर 2.93% हो गया है।
31/03/2021 तक बैंक का सीआरएआर 12.32 प्रतिशत रहा। कल्याण जनता सहकारी बैंक की विभिन्न राज्यों में 42 शाखाएं हैं।