हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने एकीकृत सहकारी विकास परियोजना (आईसीडीपी) के दूसरे चरण का शुभारंभ ऊना जिले में किया, द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार।
बता दें कि दूसरे चरण के लिए राष्ट्रीय सहकारिता विकास निगम (एनसीडीसी) ने 25 करोड़ रुपये दिए हैं।
महतपुर-बसदेहरा में सहकारिता सप्ताह समारोह की अध्यक्षता करते हुए मुख्यमंत्री ने देश के सहकारिता आंदोलन के इतिहास के बारे में बात की और कहा कि देश में पहली सहकारी समिति की स्थापना 1892 में ऊना जिले के पंजावर गांव में हुई थी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में 4,847 सहकारी समितियां कार्यरत हैं।
इस अवसर पर सहकारिता एवं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।