इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने संस्था की फूलपुर इकाई का हाल ही में दौरा किया। इस दौरे के दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत की।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए, अवस्थी ने मिट्टी में रसायन के कम प्रयोग के बारे में विस्तार से बात की और कहा कि इस समस्या से निजात पाने में इफको नैनो यूरिया काफी कारगर साबित होगा।
बाद में, पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इफको की फूलपुर इकाई में नैनो संयंत्र का संचालन नवंबर 2022 तक चालू हो जाएगा।
अवस्थी ने बताया कि इफको की फूलपुर इकाई प्रतिदिन दो लाख नैनो यूरिया बोतलों का उत्पादन करेगी। एक एकड़ जमीन के लिए 500 मिलीलीटर नैनो यूरिया की एक बोतल पर्याप्त होगी।”
गौरतलब है कि लिक्विड यूरिया का ट्रायल देश के कई राज्यों में किया जा चुका है और अब तक के नतीजे काफी उत्साहजनक रहे हैं।