उत्तर प्रदेश स्थित बरेली जिला सहकारी बैंक ने वित्त वर्ष 2020-21 में 1.15 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। यह आंकड़े बैंक की 41 वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान साझा किये गये।
इस अलावा, बैंक ने एनपीए को नियंत्रित करने में भी अच्छा प्रदर्शन किया है। एनपीए 17.77 प्रतिशत से घटकर 9.57 प्रतिशत हो गया।
इस अवसर पर वर्ष 2021-22 का प्रस्तावित बजट एवं कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
मौके पर मौजूद राजस्व राज्य मंत्री छत्रपाल गंगवार ने बैंक के घटते एनपीए पर खुशी जताई। सांसद संतोष कुमार, आंवला से सांसद धर्मेंद्र कश्यप सहित अन्य लोग बैठक में मौजूद रहे।