अन्य खबरें

कृभको ने जीते कई एफएआई पुरस्कार

फर्टिलाइजर एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने हाल ही में उर्वरक सहकारी संस्था कृभको को कई श्रेणियों में पुरस्कार से सम्मानित किया।

“स्मार्ट कृषि” पर कृभको वीडियो फिल्म को फिल्म श्रेणी में दूसरा पुरस्कार मिला। कृभको उर्वरक संयंत्र, हजीरा ने नाइट्रोजन उर्वरक संयंत्र श्रेणी में “पर्यावरण संरक्षण” के लिए उपविजेता पुरस्कार जीता। कृभको फर्टिलाइजर लिमिटेड (केएफएल) को वर्ष 2020-21 में एक कंपनी के समग्र प्रदर्शन में सुधार के लिए एफएआई पुरस्कार से नवाजा गया।

नई दिल्ली में आयोजित एफएआई वार्षिक संगोष्ठी 2021 में समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. त्रिलोचन महापात्र, सचिव डेयर और डीजी (आईसीएआर) द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।

कृभको के प्रबंध निदेशक राजन चौधरी और विपणन निदेशक वीएस सिरोही ने कृभको की ओर से पुरस्कार ग्रहण किए।

इस मौके पर  कृभको के विपणन निदेशक वीएस सिरोही ने भी विपणन अनुशासन में सर्वश्रेष्ठ लेख के लिए एफएआई श्रीराम पुरस्कार जीता।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close