प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 दिसंबर को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अमूल संयंत्र का शिलान्यास करेंगे।
वाराणसी जिले के पिंडरा ब्लॉक के करखियांव में बनने वाले अमूल प्लांट की दुग्ध उत्पादन क्षमता करीब पांच लाख लीटर होगी।
लगभग 475 करोड़ की लागत से बनने वाली ये परियोजना से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब एक लाख लोगो को रोजगार मिलने की संभावना है। संयंत्र डेढ़ से दो साल में तैयार होने के आसार हैं।
प्रधानमंत्री रामनगर में एनडीडीबी की पराग डेयरी की इकाई का भी शुभारंभ करेंगे। प्लांट प्रतिदिन 5 लाख लीटर दूध एकत्र करेगा और 50 हजार लीटर आइसक्रीम, 20 मीट्रिक टन पनीर, 75 हजार लीटर मक्खन दूध और कई अन्य दुग्ध उत्पादों का उत्पादन करेगा।