उत्तर प्रदेश स्थित इटावा जिला सहकारी बैंक ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इसकी घोषणा सोमवार को आदित्य यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैंक की 72वीं वार्षिक आम बैठक में की गई।
अपने भाषण में आदित्य यादव ने कहा, औरैया और इटावा की 31 सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा। हम अपने ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाली बैंकिंग सेवाएं प्रदान कर रहे हैं।”
खुद क पीठ थपथपाते हुए, यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने जहां राज्य के सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा दिया, वहीं वर्तमान भाजपा सरकार आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश रही है।
बैठक में हर साल दो शाखाएं खोलने का भी निर्णय लिया गया। इस मौके पर पूर्व सहकारिता मंत्री शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे।