अन्य खबरें

इफको : एमडी ने नए साल पर कर्मचारियों से साधा सीधा संवाद

नए साल के मौके पर इफको के एमडी डॉ यू एस अवस्थी ने संस्था के अधिकारियों से सीधा संवाद साधा और किसानों की मदद करने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम इफको के साकेत स्थित मुख्यालय में आयोजित किया गया था।

इस अवसर पर इफको के कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे, जिसमें संयुक्त प्रबंध निदेशक राकेश कपूर, आरपी सिंह, मार्केटिंग हेड योगेंद्र कुमार समेत अन्य शामिल थे।

अधिकारियों को संबोधित करने के तुरंत बाद, इफको के एमडी ने अपनी ट्विटर वॉल पर लिखा, “आज, नए साल 2022 मौके पर, मैंने इफको की पूरी टीम को संबोधित किया। अपने विचार और वर्ष की शुभकामनाएं सभी के साथ साझा की। हम सभी अपने देश के किसानों और सहकारी समितियों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं। #नववर्ष की शुभकामनाएं”।

अवस्थी के इस पोस्ट पर उनके अनुयायियों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। “आदरणीय महोदय! हार्दिक बधाई और आपके सक्षम नेतृत्व में इफको दुनिया में नंबर 1 सहकारी संस्था है”, उनके एक अनुयायी ने लिखा।

एक अन्य ने लिखा, “सहकारिता सोच और विचार के साथ-साथ एक ऐसी संस्कृति है जिसमें नि:स्वार्थ भाव से काम करने की प्रेरणा भी छिपी है। महोदय! सभी को नया साल मुबारक।”

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close