उत्तराखंड के गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हाल ही में हरिद्वार जिले में स्थित लिब्बरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति की विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर मंत्री ने समिति की वेबसाइट, उर्वरक बिक्री केन्द्र, आदि का भी उद्घाटन किया। प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गन्ना किसानों के भुगतान को लेकर बहुत चिंतित है और किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करने दिया जाएगा।
उन्होंने भाजपा नेता सुशील राठी की मांग पर समिति कार्यालय को शीघ्र सरकारी भवन में स्थानांतरित करने की भी बात कही।
समारोह में लिबरहेड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति की अध्यक्ष रेणु रानी, भाजपा के वरिष्ठ नेता ऋषि पाल बाल्यान, भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ नेता सचिन गुर्जर व अन्य उपस्थित थे।