राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) के देहरादून स्थित क्षेत्रीय कार्यालय ने हाल ही में उत्तराखंड राज्य में उत्कृष्ट काम करने वाली सहकारी समितियों व महिलाओं को क्षेत्रीय सहकारी उत्कृष्टता एवं मेरिट पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया।
इस मौके पर पैक्स समितियों, डेयरी सेक्टर, ऑर्गेनिक सेक्टर सहित अन्य श्रेणियों में कुल सात पुरस्कार दिये गये। पुरस्कार पाने वाले विजेताओं को चेक और स्मृति चिन्ह दिया गया। उत्तराखंड सहकारिता सचिव डॉ मीनाक्षी सुंदरम इस अवसर पर मुख्य अतिथि थे।
पीएसी समितियों की श्रेणी में बहुउद्देशीय पूर्वी रामनगर किसान सहकारी समिति, रामनगर, नैनीताल एवं बहुउद्देशीय अजबपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति, जोगीवाला को क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
डेयरी क्षेत्र की श्रेणी में आदर्श दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति, प्रतापपुर, ऊधम सिंह नगर को प्रथम पुरस्कार तथा महिला दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति, बासगर, शक्ति फार्म, उधम सिंह नगर को द्वितीय पुरस्कार दिया गया।
ऑर्गेनिक सेक्टर कैटेगरी में हिमालयन ऑर्गेनिक इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, पुरदा बागेश्वर ने प्रथम पुरस्कार जीता।
इस बीच सभा को संबोधित करते हुए सुंदरम ने कहा, “उत्तराखंड सहकारिता के क्षेत्र में बहुत काम हुए हैं। सेब, मशरूम, पर्वतीय क्षेत्रों के वेजिटेरियन प्रोडक्ट में अच्छी प्रगति है। पुरस्कृत होने वाली समितियां अपना कार्य आगे जारी रखें और समाज के बीच बेहतर से बेहतर कार्य करके दिखाएं।”
एनसीडीसी की क्षेत्रीय निदेशक दीपा श्रीवास्तव ने बताया कि एनसीडीसी विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहा है। क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने पिछले तीन वर्षों में उत्तराखंड के 700 प्राथमिक सहकारी समितियों का दौरा किया।
इस अवसर पर सहकारी समितियों के रजिस्ट्रार आलोक कुमार पांडेय; राज्य एकीकृत सहकारी विकास परियोजना के नोडल अधिकारी- आनंद शुक्ला; परियोजना निदेशक (दूध) – जयदीप अरोड़ा; परियोजना निदेशक (मत्स्य)- श्री एच.के. पुरोहित; एनसीडीसी के क्षेत्रीय उप निदेशक- अमित कुमार निगम सहित कई अन्य उपस्थित थे।
एनसीडीसी की वेबसाइट के अनुसार, 31.03.2021 तक, एनसीडीसी ने उत्तराखंड में विभिन्न सहकारी परियोजनाओं को लाभान्वित करते हुए कुल 311.72 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया है।