आंध्र प्रदेश स्थित एपी महेश सहकारी बैंक का सर्वर हैक करके साइबर अपराधियों ने 12 करोड़ रुपए उड़ा लिये।
बैंक के एमडी उमेश चंद असावा ने इस खबर की पुष्टि की और कहा कि हमने लेन-देन को रोक दिया है और साइबर अपराध शाखा में शिकायत दर्ज करा दी गई है। फिलहाल जांच चल रही है।”
उन्होंने दावा किया कि ग्राहकों का पैसा सुरक्षित है, घबराने की जरूरत नहीं है।
एपी महेश बैंक की चार राज्यों में 45 शाखाएं हैं। यह एक बहु-राज्य अनुसूचित बैंक है और इसका प्रधान कार्यालय हैदराबाद में है।
पाठकों को याद होगा कि 2018 में भी हैकर्स ने भारत के दूसरे सबसे बड़े शहरी सहकारी बैंक – कॉसमॉस बैंक के सर्वर पर मैलवेयर हमले के माध्यम से 94 करोड़ रुपये से अधिक उड़ा लिये थे।