महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने पिछले सप्ताह अहमदनगर स्थित मुला सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड में नव-निर्मित एथेनॉल और डिस्टिलरी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री शंकरराव गडाख पाटिल भी उपस्थित थे।
इस खबर को आदित्य ठाकरे ने ट्विटर के माध्यम से साझा किया। उन्होंने लिखा, “कैबिनेट मंत्री शंकरराव गडख की उपस्थिति में मुला सहकारी शक्कर कारखाना लिमिटेड के एथेनॉल और डिस्टिलरी परियोजना का उद्घाटन किया।”
चीनी मिल की पेराई क्षमता लगभग 5,000 टन प्रति दिन और 17,000 से अधिक गन्ना उत्पादक इसके सदस्य हैं।
आईसीआरए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2020 में, मिल ने अनंतिम आधार पर 264.51 करोड़ रुपये राजस्व दर्ज किया था।