कृषि मंत्रालय के सचिव संजय अग्रवाल ने हाल ही में गुजरात की कलोल इकाई में इफको नैनो यूरिया संयंत्र का दौरा किया।
इस मौक पर उन्होंने ड्रोन तकनीक से नैनो यूरिया के छिड़काव का लाइव डेमोंस्ट्रेशन भी देखा। उनके साथ इफको के विपणन निदेशक योगेंद्र कुमार, इफको कलोल इकाई के प्रमुख डीजी इनामदार, रमेश रालिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।
सोशल मीडिया के माध्यम से खबर साझा करते हुए, इफको के एमडी डॉ यूएस अवस्थी ने लिखा, “आज श्री संजय अग्रवाल, सचिव, कृषि और किसान कल्याण, भारत सरकार ने #कलोल यूनिट, गुजरात में इफको नैनो यूरिया प्लांट का दौरा किया। उन्होंने नैनो यूरिया प्लांट का राउंड लगाया।”