छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को राज्य सहकारी बैंक की दो नई शाखाओं का वर्चुअल शुभारंभ किया। ये नई शाखाएं जशपुर जिले के कुनकुरी और रायगढ़ जिले के लैलुंगा में स्थापित की गई हैं।
इस अवसर पर बघेल ने कहा कि प्रदेश के सहकारिता क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बैंक की दो नई शाखाएं खुलने से ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा।
अपने संबोधन में, उन्होंने किसानों से वर्मी कम्पोस्ट का अधिक से अधिक उपयोग करने का आह्वान किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एपेक्स बैंक के चेयरमैन बैजनाथ चंद्राकर ने की। इस अवसर पर राज्य के सहकारिता मंत्री डॉ प्रेमसाई सिंह टेकम, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।