कांगड़ा सहकारी प्राथमिक कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के नवनिर्मित प्रधान कार्यालय के उद्घाटन समारोह के दौरान लोगों ने हिमाचल प्रदेश में सहकारी विश्वविद्यालय खोलने की मांग की।
लोगों ने तर्क दिया कि देश की पहली सहकारी संस्था हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में 1892 में पंजीकृत हुई थी, इसलिए सहकारी विश्वविद्यालय भी यहीं खोला जाना चाहिए। उन्होंने यह बात राज्य के सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज की उपस्थिति में कही।
इस अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नाहरिया, भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्र भूषण सहित अन्य मौजूद रहे।
हिमाचल में 4600 से अधिक सहकारी समितियां हैं और 17 लाख लोगों इनसे जुड़े हैं।