पंजाब में सहकारी गतिविधियां बढ़ाने के लिए, सहकार भारती के संस्थापक सदस्य सतीश मराठे ने हाल ही में अमृतसर का दौरा किया।
इस मौके पर मराठे ने पंजाब के सहकारी नेताओं के साथ बातचीत की। पंजाब में आने वाले समय में सहकार भारती कैसे सहकारी क्षेत्र के उत्थान में भूमिका निभा सकती है, इस पर नेताओं ने मंथन किया।
इस बैठक में बलरामदास बाबा, शंकर दत्त तिवारी, सरदार अजमेर सिंह भागपुर, डॉ अशोक शर्मा, सरदार सुखविंदर सिंह समेत अन्य लोग शामिल थे।
पाठकों को याद होगा कि सहकार भारती का नेटवर्क देश के 400 से अधिक जिलों में फैला हुआ है।