अन्य खबरें

जयलक्ष्मी बहुउद्देशीय सहकारी समिति में जांच तेज

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, डीआईजी जी. पलाराजू ने सहकारिता विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को जयलक्ष्मी म्यूचुअली एडीड मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी में हुये घोटाले के मुख्य आरोपियों को पकड़ने के लिए जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया।

पाठकों को याद होगा कि आंध्र प्रदेश स्थित जयलक्ष्मी म्यूचुअली एडीड मल्टीपर्पस कोऑपरेटिव सोसायटी पर 19,000 जमाकर्ताओं से 457.48 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सोसायटी के पदाधिकारियों ने जमा राशि पर उच्च ब्याज दर की पेशकश कर ग्राहकों को ठगने की साजिश रची। गौरतलब है कि सोसायटी की 29 शाखाएं हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close