गुजरात विपणन सहकारी संस्था- गुजकोमासोल ने चने की खरीद में अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।
संस्था के अध्यक्ष दिलीप संघानी ने कहा कि करीब 1.77 लाख से अधिक किसानों को अपनी उपज का अच्छा भाव मिला है। हम किसानों को उनकी उपज को हमारे खरीद केंद्रों पर लाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, उन्होंने कहा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने चने का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 5,230 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है और इस दर पर गुजरात राज्य से अब तक 1,833 करोड़ रुपये की खरीद हुई है।