कृषि सहकारी संस्था नेफेड ने पिछले हफ्ते दुबई में आयोजित पल्स 2020 कन्वेंशन के दौरान ग्लोबल पल्स कन्फेडरेशन (जीपीसी) के साथ अपने समझौता ज्ञापन (एमओयू) का नवीनीकरण किया।
इस मौके पर नेफेड के अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह और जीपीसी के अध्यक्ष सिंडी ब्राउन ने कृषि सहकारी संस्था के उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ चंद्र पाल सिंह, प्रबंध निदेशक राजबीर सिंह, अतिरिक्त एमडी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य की उपस्थिति में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस खबर को नेफेड के सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया गया।
फ्रांस में 1963 में स्थापित ग्लोबल पल्स कन्फेडरेशन (जीपीसी) का मुख्यालय 2009 से दुबई में है। यह दालों के उत्पादन, उपभोग, जागरूकता और व्यापार को बढ़ावा देने के लिए एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो दाल का उत्पादन, उपभोग बढ़ाने, आपूर्ति संबंधी हर घटक जैसे उत्पादकों, व्यापारियों, सरकारी निकायों, व्यापार संवर्धन संस्थाओं, प्रोसेसर और उपभोक्ताओं का प्रतिनिधित्व करता है।
यह 50 से अधिक देशों में दालों के व्यापार में लगे 26 राष्ट्रीय संघों और हजारों कॉरपोरेट्स का परिसंघ है।