उत्तराखंड स्थित हरिद्वार जिला केंद्रीय सहकारी बैंक में तैनात नौ गार्डों को बर्खास्त कर दिया गया है। यह फैसला मंगलवार को हुई बोर्ड की बैठक में लिया गया।
ऐसा बताया जा रहा है कि कांग्रेस शासन के दौरान फर्जी सर्टिफिकेट के आधार पर इन गार्डों की भर्ती की गई थी।
बैंक के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में 16 में से तीन सदस्यों (सुशील चौधरी, प्रहलाद सिंह, मंजू चौधरी) ने इस कार्रवाई का विरोध किया।
इस अवसर पर बैंक के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सुशील राठी, सुरेंद्र सिंह, प्रह्लाद सिंह आदि मौजूद थे।