नेपाल के कृषि मंत्री झलक बहादुर मगर ने विराटनगर में आयोजित एक समारोह के दौरान इफको नैनो यूरिया लॉन्च किया और इसे देश के किसानों को समर्पित किया।
इस मौके पर इफको के अधिकारी, कृषि अधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद थे। इस खबर को इफको के प्रबंध निदेशक डॉ यू.एस.अवस्थी ने साझा किया।
पाठकों को याद होगा कि उर्वरक सहकारी संस्था इफको ने पिछले सप्ताह नैनो यूरिया (तरल) की पहली खेप नेपाल के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था।