मध्यप्रदेश राज्य सहकारी बैंक के प्रधान कार्यालय में पिछले सप्ताह राज्य के जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रमुख सचिव, सहकारिता विभाग के सी गुप्ता समेत अन्य विभागीय अधिकारियों ने शिरकत की।
इस अवसर पर गुप्ता ने केसीसी वितरण, कृषि और गैर-कृषि से संबंधित गतिविधियों, अल्पकालिक खरीफ फसल ऋण आदि योजनाओं की समीक्षा की।
कोऑपरेटिव रजिस्ट्रार संजय गुप्ता (आई.ए.एस), एमपी राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक पीएस तिवारी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।