हरियाणा के करनाल जिले की 90 सहकारी समितियों से पांच लाख से ज्यादा किसान जुड़े हुए हैं, जिनमें से करीब 47 हजार किसान डिफॉल्टर हैं, जिन पर 194 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है, एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक।
इस मुद्दे पर संबंधित विभाग के अधिकारियों का कहना है कि करीब 60 फीसदी किसानों की मौत हो चुकी है और कर्ज की वसूली करने में काफी मुश्किल हो रही है।
करनाल डीसीसीबी की महाप्रबंधक शीतल पनू ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”बड़ी संख्या में सहकारी समितियों से जुड़े सदस्य डिफॉल्टर बन रहे हैं और इन सभी को रिकवरी नोटिस जारी किया गया है।”