उत्तर प्रदेश के सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर ने सोमवार को राज्य सहकारी बैंक की 13 नई शाखाओं का उद्घाटन किया।
यह शाखाएं महाराजगंज, गोरखपुर, फतेहपुर, हापुड़, अंबेडकर नगर, अमेठी, कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज, गौतमबुद्ध नगर, संभल, ज्योतिबा फुले नगर और मथुरा में खोली गई हैं। बैंक की अब राज्य भर में 40 शाखाएं हो गई हैं।
उद्घाटन के तुरंत बाद, राठौर ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, “उत्तर प्रदेश को-ऑपरेटिव बैंक के लखनऊ स्थित मुख्यालय पर 13 नई शाखाओं का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव श्री बी एल मीणा एवं विभाग के अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।”
यूपी स्टेट कोऑपरेटिव बैंक का कुल कारोबार 15 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है।