उत्तर प्रदेश के सहकारिता विभाग के अधिकारियों के विभागों में बड़ा फेरबदल किया गया है। अरविंद कुमार सिंह को यूपी स्टेट कंस्ट्रक्शन कोऑपरेटिव फेडरेशन (पैकफेड) के एमडी का प्रभार सौंपा गया है। इससे पहले, वह सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रबंध निदेशक थे।
इसके अलावा, राजेश कुमार कुलश्रेष्ठ को सहकारी ग्राम विकास बैंक के नए एमडी के रूप में नियुक्त किया गया है।
इसी तरह, बरेली मंडल के अपर आयुक्त एवं अपर रजिस्ट्रार सहकारिता विनोद कुमार सिंह को उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ का प्रबंध निदेशक बनाया गया है।
धीरेंद्र सिंह को प्रदेश सहकारी संघ के कार्यकारी निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।