आंध्र प्रदेश स्थित विशाखापट्टनम को-ऑपरेटिव बैंक (वीसीबी) ने वित्त वर्ष 2021-22 में 6700 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हासिल किया है और उक्त वित्तीय वर्ष के लिए अपने शेयरधारकों को 10 प्रतिशत लाभांश देने की घोषणा की है।
इसकी घोषणा हाल ही में आयोजित बैंक की 107वीं वार्षिक आम बैठक के दौरान की गई। वित्त वर्ष 2021-22 में बैंक ने सभी वित्तीय मापदंड पर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
बैंक का कुल कारोबार वित्त वर्ष 2020-21 में 6,572 रुपये से बढ़कर 2021-22 में 6,752 करोड़ रुपये हो गया। वहीं जमा आधार 3,853 करोड़ रुपये से बढ़कर 3889 करोड़ रुपये हो गई और ऋण और अग्रिम 2,719 करोड़ रुपये से बढ़कर 2,863 करोड़ रुपये हो गए, बैंक के अध्यक्ष राघवेंद्र राव ने शेयधारकों के समक्ष वित्तीय आंकड़े पेश करते हुए बताया।
इसके अलावा, बैंक का सकल और शुद्ध एनपीए क्रमशः 4.02 प्रतिशत और 0.47 प्रतिशत रहा। बैंक ने 66.81 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। इससे पहले यानी 2020-21 में 45 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था। 31 मार्च 2022 तक बैंक की कुल संपत्ति और शेयर पूंजी 456 करोड़ रुपये और 272 करोड़ रुपये थी।
इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए राघवेंद्र राव ने बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बोर्ड के सदस्यों, जमाकर्ताओं, कर्जदारों, शुभचिंतकों का तहे दिल से आभार व्यक्त किया।
बैंक की आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्य में 50 शाखाओं का एक बड़ा नेटवर्क है और शहरी सहकारी बैंकिंग उद्योग के आधार पर पूरे देश में 18वें स्थान पर है।
बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में नवीनतम तकनीक का उपयोग करके ग्राहकों को बेहतर तरीके से सेवा प्रदान करेगा।