सेवा कोऑपरेटिव फेडरेशन की संस्थापक इला भट्ट ने कहा कि संगठन की स्थापना उन कामकाजी महिलाओं की मदद करने के उद्देश्य से की गई थी, जिन्होंने देश की संपत्ति बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई, इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
उन्होंने यह बात संगठन के 30 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह को संबोधित करते हुए कही। गुजरात में 110 महिला सामूहिक उद्यम हैं, जिनमें से 65 सक्रिय हैं।
भट्ट ने कहा कि सेवा बैंक और सेवा यूनियन के खुलने से असंगठित क्षेत्र में कार्यरत महिलाएं हितधारक बन गई हैं।