तमिलनाडु के नीलगिरी जिले की कुछ आदिवासी महिलाओं ने वन उपज बेचने के लिए एक सहकारी समिति का गठन किया है, आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक।
इस समिति का नाम नीलाकोट्टई कट्टुनायकन महिला कॉटेज इंडस्ट्री है, जिसे अच्युथम मूल में स्थापित किया गया है। वर्तमान में यह सहकारी समिति चार प्रकार के शहद उचित दाम पर बेच रही है।
यह समिति जल्द ही रतालू, अदरक, हल्दी, आंवला और औषधीय जड़ी-बूटियों जैसे उत्पादों की बिक्री शुरू करेगी।