न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर बनी 29 सदस्यीय कमेटी में इफको के चेयरमैन दिलीप संघानी का भी नाम है। केंद्र सरकार द्वारा बनाई गई इस कमेटी के चेयरमैन पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल होंगे।
संघानी के समिति में शामिल होने की खबर से सहकारिता क्षेत्र में खुशी का माहौल उत्पन्न हो गया। इफको के एमडी डॉ यू एस अवस्थी समेत अन्य दिग्गज सहकारी नेताओं ने संघानी को बधाई दी।
इस कमेटी में नीति आयोग की तरफ से रमेश चंद, आईआईएम अहमदाबाद के डा. सुखपाल सिंह, कृषि अर्थशास्त्री डा. सीएससी शेखर जैसे दिग्गज लोग शामिल हैं।
केंद्र सरकार की तरफ से कमेटी में कृषि सचिव, आइसीएआर के महानिदेशक, खाद्य सचिव, सहकारिता सचिव, वस्त्र सचिव चार राज्य सरकारों कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, सिक्किम और ओडिशा के कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिवों को इसमें रखा गया है।