गुजरात के दिग्गज सहकारी नेता अजय पटेल को एक बार फिर राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया है। गुरुवार को बैंक मुख्यालय में आयोजित चुनाव में बनास डेयरी के अध्यक्ष शंकर चौधरी उपाध्यक्ष चुने गए।
बता दें कि जीएससी बैंक के बोर्ड का चुनाव जनवरी, 2020 में पांच साल के लिए हुआ था, लेकिन बैंक के उप-नियमों के अनुसार, अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव हर ढाई साल में होगा।
बैंक ने 2021-22 में 105.17 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। 31 मार्च 2022 को बैंक का जमा आधार 8899.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 10069.21 करोड़ रुपये हो गया वहीं ऋण और अग्रिम 6097.97 करोड़ रुपये से बढ़कर 7792.71 करोड़ रुपये हो गया।
उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैंक के बोर्ड में थे।