छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) ने पिछले तीन वर्षों में सहकारी समितियों को 29,901 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की।
यह जानकारी केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने लोकसभा सदस्य विजय बघेल के एक सवाल का जवाब देते हुए दी।
एनसीडीसी ने 2019-20 में 5,500 करोड़ रुपये, 2020-21 में 12,000 करोड़ रुपये और 2021-22 में 12,400 करोड़ रुपये का वितरण किया।
उन्होंने आगे कहा, “मंत्रालय ने 63,000 कार्यात्मक पैक्स के डिजिटलीकरण के लिए 2,516 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान किया है।”