नैनो यूरिया के स्वदेशी उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए, उर्वरक विभाग के प्रशासनिक नियंत्रण के अधीन केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के दो उपक्रमों (सीपीएसयू) नामत: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) और राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (आरसीएफ) ने इफको से नैनो यूरिया प्रौद्योगिकी को हस्तांतरित करने के लिए इफको के साथ गैर-प्रकटीकरण करार (एनडीए) और समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये हैं।
यह बात रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री भगवंत खुबा ने संसद में एक सावल के जवाब में कही।
उन्होंने आगे कहा, इफको ने 2021-22 में श्रीलंका को नैनो यूरिया 500 मिली की 3.06 लाख बोतलों और 2022-23 में (27 जुलाई, 2022 तक) नेपाल को 0.6 लाख बोतलों का निर्यात किया।