डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन (डीआईसीजीसी) अक्टूबर में 17 सहकारी बैंकों के पात्र जमाकर्ताओं को भुगतान करेगा।
इन 17 सहकारी बैंकों में आठ महाराष्ट्र में, चार उत्तर प्रदेश में, दो कर्नाटक में और एक-एक नयी दिल्ली, आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल में स्थित हैं।
डीआईसीजीसी की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, पात्र जमाकर्ताओं को पहचान के वैध दस्तावेजों द्वारा अपने दावों का समर्थन करना होगा।
डीआईसीजीसी, आरबीआई की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी है, जो बैंक जमा पर पांच लाख रुपये तक का बीमा कवर उपलब्ध कराती है।